DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Tuesday, 18 February 2025, February 18, 2025 WIB
Last Updated 2025-02-18T12:31:39Z

स्तरीय पंचायत चुनाव: द्वितीय चरण के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था – असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर, उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई

Advertisement






जिला कबीरधाम  दिनांक: 18.02.2025*  त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव: द्वितीय चरण के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था – असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर, उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई* 


त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में *विकासखंड कवर्धा एवं सहसपुर लोहारा* में *17 फरवरी 2025* को मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ। अब *20 फरवरी 2025* को *बोड़ला एवं पंडरिया* विकासखंड में द्वितीय चरण का मतदान होना है। इस चरण में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अशांति को रोकने के लिए *कबीरधाम पुलिस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था लागू की है।*


पुलिस अधीक्षक *श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS)* के निर्देशन में *655 मतदान केंद्रों* पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इनमें *77 मतदान केंद्र नक्सली दृष्टि से अति संवेदनशील तथा 45 मतदान केंद्र संवेदनशील* श्रेणी में हैं। इन क्षेत्रों में *DRG एवं CAF के विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती* की गई है, जो निरंतर क्षेत्र में गश्त कर सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।  


*असामाजिक तत्व सावधान – पुलिस की कड़ी निगरानी, उपद्रव पर तत्काल कार्रवाई*


- *257 मतदान केंद्रों को राजनीतिक रूप से संवेदनशील* चिह्नित किया गया है, जहां विशेष सतर्कता बरती जाएगी।  

- मतदान केंद्रों के पास **हंगामा, झगड़ा या गड़बड़ी करने वालों को तुरंत हिरासत में लिया जाएगा।**  

- *मतदान केंद्र के 100 मीटर के भीतर अनधिकृत रूप से घूमने, संदिग्ध गतिविधि करने या समूह में एकत्र होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।*  


*अभेद्य सुरक्षा घेरा – पुलिस के चक्रव्यूह से बचना नामुमकिन*  


- *1326 सुरक्षाकर्मी मतदान केंद्रों पर तैनात* रहेंगे, जो किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं।  

- *48 पेट्रोलिंग टीमें पर्याप्त बल के साथ विशेष रूट मैप के अनुसार तैनात रहेंगी, जिससे किसी भी मतदान केंद्र पर गड़बड़ी की स्थिति में 5 से 10 मिनट के भीतर सुरक्षा बल पहुंच जाएगा।*

- *थाना बोड़ला एवं पंडरिया में 50-50 जवानों की त्वरित कार्रवाई टीम (QRT) तैनात की गई है,* जो किसी भी आपात स्थिति में तुरंत सक्रिय होगी।  

- इसके अतिरिक्त *थाना चिल्फी, रेंगाखार, कुकदूर, पांडातराई, कोतवाली, भोरमदेव, कुंडा* एवं *चौकी पौड़ी, तरेगांव, दमापुर, झलमला, सिंघानपुरी* में भी QRT बल रिजर्व में रखा गया है।  


*मतदान केंद्रों की गतिविधि पर पैनी नजर*


- **मतदान केंद्रों में केवल अधिकृत व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति होगी, अनधिकृत प्रवेश पर तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी।**  

- *किसी भी मतदान केंद्र के आसपास हथियार, शराब, नशीले पदार्थ या अवैध सामग्री के साथ पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।*   


*सोशल मीडिया व अफवाहों पर कड़ी निगरानी*


- *भ्रामक खबरें या अफवाहें फैलाने वालों के खिलाफ साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्रवाई होगी।*  

- *सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार या झूठी जानकारी पोस्ट करने वालों को ट्रेस कर तत्काल गिरफ्तारी की जाएगी।*  


*संदिग्ध तत्वों के लिए सख्त चेतावनी – कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर होगी कड़ी कार्रवाई* 


कबीरधाम पुलिस स्पष्ट चेतावनी देती है कि *चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने, मतदाताओं को डराने-धमकाने या हिंसा करने वालों पर तत्काल FIR दर्ज होगी और सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।* किसी भी परिस्थिति में चुनावी शुचिता भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।  


*कबीरधाम पुलिस की अपील – कानून का पालन करें, शांति बनाए रखें* 


*कबीरधाम पुलिस* सभी नागरिकों, प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों से अपील करती है कि वे *शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया में सहयोग करें।* यदि कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने हेतु प्रभावी कदम उठाए गए हैं।  


*👉 असामाजिक तत्व सावधान: पुलिस हर जगह तैनात है, गड़बड़ी की तो कार्यवाही तय है!*

No comments:

Post a Comment