DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Monday, 10 February 2025, February 10, 2025 WIB
Last Updated 2025-02-11T02:15:43Z

थाना पंडरिया क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक नितिन तिवारी* सहित पुलिस बल के जवानों ने नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर मार्च किया।

Advertisement

 जिला कबीरधाम






आज दिनांक *10 फरवरी 2025* को *पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS)* के दिशानिर्देशन में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल* एवं *अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री भूपत सिंह* के नेतृत्व में *थाना पंडरिया* क्षेत्र में *फ्लैग मार्च* निकाला गया। इस दौरान *थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक नितिन तिवारी* सहित पुलिस बल के जवानों ने नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों पर मार्च किया।  


फ्लैग मार्च *समरूपारा, गोपी बंद पारा, कुशल बंद पारा* सहित नगर के अन्य संवेदनशील क्षेत्रों से होते हुए निकला। पुलिस बल ने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर उन्हें *स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया* का आश्वासन दिया और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने की अपील की।  


फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य *आगामी नगरीय निकाय चुनाव* के दृष्टिगत *कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना*, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखना एवं चुनावी माहौल को भयमुक्त बनाए रखना था। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि चुनाव के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति *शांति भंग करने, अराजकता फैलाने या किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न करने* का प्रयास करेगा, तो उसके विरुद्ध *कड़ी कानूनी कार्रवाई* की जाएगी।  


इस दौरान *पुलिस बल एवं सुरक्षा कर्मियों* ने नगर के संवेदनशील एवं प्रमुख स्थानों पर सतर्कता बरतते हुए गश्त की। साथ ही, आमजन से अपील की गई कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो वे तुरंत *पुलिस को सूचित करें*, जिससे समय रहते आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।  


फ्लैग मार्च में *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, एसडीओपी श्री भूपत सिंह, थाना प्रभारी पंडरिया निरीक्षक नितिन तिवारी* सहित पुलिस बल एवं अन्य सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment