Advertisement
कुकदुर थाने से एक फर्लान्ग की दूरी पर कुई बाजार में कुई निवासी स्वीपर सुरेश बघेल की डंडे से मार कर हत्या कर दी गई अब तक ह्त्या करने वाले आरोपीयो का पता नहीं चल सका।पंडरिया ब्लाक के कुकदुर थाना क्षेत्र अंतर्गत थाने से एक फर्लांग की दूरी पर ग्राम कुई में नदी किनारे बुधवार को बाजार भर्ती है कुई बाजार में पूर्व से बने बाजार के एक चबूतरे शेड में स्वीपर सुरेश बघेल वहीं पर अपना निवास बनाकर वहीं पर रहता था लोगो के बताए अनुसार 9 तारीख के रात को लगभग 8:00 बजे के करीब पडरिया- कुई - कुकदुर- बज़ाग मार्ग पर स्थित एक किराना दुकान से बीड़ी लेकर के वह अपने आवास पर गया था कि बाजार शेड के पास ही उसे किसी ने डंडे से मार कर हत्या कर दी हालांकि जहां पर उसकी हत्या की गई और वहां केवल दो तीन दुकान ही है किसी का आवास नहीं है लोगों का रहना उससे करीब आधा कुछ मीटर की दूरी पर है घटनास्थल थाने से कुछ ही मीटर की दूरी पर है सुरेश बघेल मूलत: कवर्धा का रहने वाला था लेकिन बहुत दिन से कुई ग्राम में ही अकेले रह रहा था एवं वह शराब पीने का आदी था पुलिस द्वारा खोजी डाग भी लाया गया था लेकिन डाग भी को कुछ दूरी तक जाकर के रुक जा रहा था कुछ पता नहीं चल पा रहा । जहां पर हत्या हुई है वहां से जाने वाले सभी रास्तों पर संचालित दुकानो एव थाना मे लगभग सीसी कैमरा लगे हुए हैं । बाजार एवं में रोड एवं थाने के सभी जगह पर सीसी कैमरा लगा हुआ है सीसी कैमरा से ही अपराधियों का पता लग सकता है
No comments:
Post a Comment