DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Saturday, 24 May 2025, May 24, 2025 WIB
Last Updated 2025-05-24T10:21:50Z

कबीरधाम पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल चोरी के मामले में 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार, चोरी गई मोटरसाइकिल बरामद

Advertisement








दिनांक 23 मई 2025 को ग्राम गंडई खुर्द निवासी श्रवण चंद्रवंशी ने थाना पांडातराई में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वे शाम करीब 6.40 बजे पांडातराई के बाजार पारा स्थित प्रकाश गंधर्व के चखना दुकान के पास अपनी मोटरसाइकिल हीरो होंडा शाइन क्रमांक CG09JA1568 खड़ी कर सब्जी खरीदने गए थे। थोड़ी देर बाद लौटने पर देखा तो मोटरसाइकिल मौके से गायब थी। आसपास पता तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला।


पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, श्री पंकज पटेल तथा एसडीओपी बोड़ला श्री अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन में थाना पांडातराई प्रभारी उप निरीक्षक त्रिलोक प्रधान के नेतृत्व में तत्काल अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 73/2025 धारा 303(2) भा.दं.सं. (BNS) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


तकनीकी विश्लेषण, मुखबिर सूचना और सघन पतासाजी के आधार पर महज 24 घंटे के भीतर आरोपी कोमल गंधर्व पिता कुंज राम गंधर्व उम्र 29 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 10, पांडातराई को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी गई हीरो होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक CG09JA1568, कीमत लगभग 1,05,000 रुपए, बरामद की गई।


इस त्वरित कार्यवाही में एएसआई पाटिल, एएसआई रूपेन सिंह, प्रधान आरक्षक अश्विनी चक्रवर्ती तथा आरक्षक दुर्गेश चंद्रवंशी की विशेष भूमिका रही।


कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि अपने वाहन को सार्वजनिक स्थलों पर खड़ा करते समय लॉक करना न भूलें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस द्वारा चोरी जैसे मामलों में तत्परता से कार्रवाई की जा रही है तथा अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।

No comments:

Post a Comment