Advertisement
पण्डरिया ब्लाक के वनांचल क्षेत्र में कांदावानी पंचायत के अन्तर्गत रूख्मीदादर में बैगाओ का पर्यावास अधिकार पर प्रशिक्षण शिविर सह जागरूकता अभियान!
......।......................
आज दिनांक 23/05/025 को कांदावानी पंचायत के आश्रित ग्राम धुडसी एवं रूख्मीदादर में पर्यावास अधिकार का प्रशिक्षण शिविर का आयोजित किया गया जिसमें 9 गांव के 115 महिला एंव पुरूष भाग लिए!
9 बैगा बसाहटो जैसे बाहपानी, भल्लीनदादर, रूख्मीदादर, धुडसी, पटपरी, बांसाटोला, अजनु, कांदावानी, ठेंगा टोला, में रह रहे विशेष पिछडी जन जाति को पर्यावास अधिकार कि मान्यता दिलाने कि दिशा में जागरूकता अभियान चलाया गया!
इस कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय स्तर में सहयोगी के रूप में काम करने वाले समाज सेवी संस्था आदिवासी समता मंच के द्वारा किया गया जो बैगाओ को पर्यावास अधिकार दिलाने में लगातार पिछले 4 वर्षो से अथक प्रयास कर रही है इस कार्यक्रम में भाग ले रहे बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री इतवारी राम मछिया ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी विशेष रूप से कमजोर पिछडी जनजाति (पी. वी. टी. जी) को पर्यावास अधिकार लेना इसलिए जरूरी है ताकि पुरे पर्यावास क्षेत्र मे बैगा समुदाय अपने रिति रिवाज़.अपनी मान्यताओं के साथ निरंतर रूप से रह पायेगा और अपने पर्यावास कि रक्षा कर पायेंगे तथा उसे समृध कर पायेंगे!और सरकार के महत्वकांक्षी पी. एम. जनवन योजना के बारे में बताया!
पर्यावास अधिकार कोर कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष श्री गौठुराम बरंगिया जी ने बताया कि हम लोगों ने पहले मजगांव, रोखनी, सगौना और आज धुडसी एवं रूख्मीदादर में है ऐसे करके 8 बैगा बसाहटो में प्रशिक्षण शिविर एवं जागरूकता अभियान जोर सोर से चला रहे है एवं जैव. विविधता के बारे में विस्तार पुरवक जानकारी दिये!
आदिवासी समता मंच के अनिमा बनर्जी ने बताया कि बैगाओ के समाजिक, आथिर्क अधिकार, सांसकृतिक विरासत उनकी आस्था मान्यताओं का गांव वार दस्तावेज तैयार किया गया है जो पर्यावास अधिकार प्राप्त करने कि दिशा में एक प्रमुख कडी है!आदिवासी समता मंच के सहेत्तरसिंह धुर्वे ने बताया कि 110 बैगा बसाहटो का नजरी नक्शा तैयार किया गया है
इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हेमंत गढेवाल ने बताया कि बैगा बसाहटो के पारा, टोला, मोहल्ला में ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा जिसमें बैगा समुदाय के ही लोगो को वन अधिकार समिति के सदस्यो को चैन किया जाना है!
टीकाराम, बारेलाल, जोहन, जयमति, सातो बाई, सुकवारो बाई खुशी जाहिर करते हुये कहाँ छत्तीसगढ़ कि सरकार छत्तीसगढ़ में रह रहे सभी आदिम जनजाति बैगा समुदाय को पर्यावास अधिकार दिलाने में मद्द कर रहा है जो काफी सराहनीय है! इस कार्यक्रम में बैसाखिन बाई, धोबनीन, नचकारिन, सवनीबाई, बारेलाल, मोतिलाल, फागुराम, रामकुमार, फादलसिंह, धनसाय आदि बैगाओ ने भाग लिये!
सहेत्तरसिंहधुर्वे अनिमा
समन्वयक समन्वयक
आदिवासी समता मंच
No comments:
Post a Comment