Advertisement
*अवैध शराब परिवहन में लिप्त दो युवक चढ़े कुण्डा पुलिस के हत्थे, 96 पौवा देशी शराब और बाइक जप्त*
जिले में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु *पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.)* के निर्देशन, *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल एवं श्री पंकज पटेल* के मार्गदर्शन तथा *अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पंडरिया श्री भूपत सिंह धनेश्री* के पर्यवेक्षण में थाना कुण्डा पुलिस ने अवैध शराब तस्करी की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है।
दिनांक 10.07.2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति अवैध शराब का परिवहन कर ग्राम *प्राणकापा-कापादाह* रोड पर बिक्री की फिराक में हैं। सूचना पर *थाना प्रभारी महेश प्रधान* के नेतृत्व में टीम गठित कर घेराबंदी की गई। मौके पर दो संदेहियों को रोककर तलाशी ली गई, जिनके पास से निम्न सामग्री बरामद हुई:
* 96 पौवा देशी प्लेन मदिरा (कुल 17.280 बल्क लीटर), अनुमानित कीमत ₹7680
* एक मोटरसायकल *हीरो पैशन प्रो* (क्र. CG 10 EL 2089), अनुमानित कीमत ₹40,000
* कुल जुमला जप्ती – ₹47,680
गिरफ्तार आरोपी:
1. *प्रेम कुमार पिता स्व. इतवारी लहरे*, उम्र 22 वर्ष, निवासी सारंगपुर, थाना लालपुर, जिला मुंगेली
2. *मनीराम काठले पिता भागवत काठले*, उम्र 19 वर्ष, निवासी मानिकपुर, थाना लालपुर, जिला मुंगेली
दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कुण्डा में *धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
*पुलिस की यह कार्यवाही जिले में अवैध शराब तस्करों के लिए कड़ा संदेश है कि इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्त रोक लगाने पुलिस पूरी तरह तत्पर है।*
*कबीरधाम पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी प्रकार की अवैध शराब, सट्टा या जुआ संबंधी गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।*
No comments:
Post a Comment