DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Friday, 11 July 2025, July 11, 2025 WIB
Last Updated 2025-07-11T14:40:12Z

कवर्धा पुलिस: गांजा बेचने पहुंचे थे बाप-बेटा, कोतवाली पुलिस की घेराबंदी में रंगेहाथ गिरफ्तार

Advertisement

 









*गांजा बेचने पहुंचे थे बाप-बेटा, कोतवाली पुलिस की घेराबंदी में रंगेहाथ गिरफ्तार*


जिले में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम कसने पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि मादक पदार्थों की तस्करी, संग्रहण और बिक्री में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध बिना किसी रियायत के त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्हीं के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल व श्री पंकज पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर के सतत पर्यवेक्षण में कबीरधाम पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा बिक्री में लिप्त बाप-बेटे की जोड़ी को ग्राहक की प्रतीक्षा करते वक्त रंगेहाथ पकड़ने में सफलता पाई है।


गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं–


1. गणेश साहू पिता भागवत साहू, उम्र 36 वर्ष, निवासी दौजरी, थाना कवर्धा

2. भागवत साहू पिता मोतीराम साहू, उम्र 60 वर्ष, निवासी दौजरी, थाना कवर्धा


इनके कब्जे से एक हरा-सफेद थैला में रखा हुआ कुल 0.9705 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा और ₹300 नगद बरामद किया गया, जिसकी कुल अनुमानित कीमत ₹9300 है। आरोपी ग्राहक की तलाश में गांजा लेकर पुलिस लाइन के सामने जोराताल क्षेत्र में खड़े थे।


पुलिस टीम द्वारा मौके पर ही घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया और नियमपूर्वक तलाशी व पूछताछ के उपरांत थाना कोतवाली लाया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 307/2025, धारा 20(बी)(2)(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लालजी सिन्हा, साइबर प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, उप निरीक्षक श्री रजनीकांत दीवान साइबर सेल से प्र आर चुम्मन साहू, वैभव कल्चुरी, आरक्षक गज्जू सिंह राजपुर एवं टीम की विशेष भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment