Advertisement
दिनाँक 09जुलाई 2025दिन बुधवार का मामला है जो की कुई कुकदूर सुदूर वनाचल क्षेत्र के गवर्मेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल पोलमी का है एक जहा शिक्षा के मंदिर में धांधली चल रही है छात्रों से प्रवेश के नाम पर अवैध वसूली किया जा रहा है ग्वारहवी में प्रवेश लेने के लिए ग्राम चतरी मंगली से आये सोहिल कुमार मार्को के साथ वहा के प्राचार्य श्री रामप्यारे पेंद्रो जी के द्वारा प्रवेश शुल्क के अतिरिक्त छात्र से 1000 रुपए और मांग रहे थे उसके बाद जब छात्र ने बोला किस लिए मंग रहे हो एक हजार जबकि प्रवेश शुल्क तो कम है 760 रुपए है तो बोलने लगे की तुम बाहर से हो इसलिए 760/ के साथ साथ 1000₹ और लगेगा तब छात्र ने बोला सर जी कही ऐसा नियम नहीं है और मेरे पास इतना पैसा भी अभी नही है मै नही दे पाऊंगा तब प्राचार्य रामप्यारे पेंद्रो जी ने प्रवेश फार्म को मांगा और छात्र के सामने ही फाड़ दिया कुछ देर बाद छात्र फिर गए1000 रुपये की वयवस्था करके स्कूल के ऑफिस मे और कहे की सर आप बोले थे 1000 रुपए अलग से देना होगा जिसकी वयवस्था मै कर लिया हूँ जो आपको दे रहा हूँ अब तो प्रवेश दे दीजिए .तब प्राचार्य महोदय ने कहा की अब तुम्हारा प्रवेश नहीं होगा करके दुर्व्यवहार करने लगे छात्र ने बोला सर सीट खाली है आप लिखित में दीजिए की यहां एडमिशन नहीं होगा करके हम कलेक्टर के पास शिकायत करेंगे तब प्राचार्य ने बोला की तुमको जहा जाना है वहा जाओ कलेक्टर के पास जाना है जाओ या मंत्री के पास जाओ मैं किसी से नहीं डरता उसके बाद छात्र मायूस होकर चले गए , फिर छात्र अपनी पूरी बात कुई कुकदुर् इकाई के कुछ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को बताई तो एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने स्कूल मे प्राचार्य से इसके बारे मे जानकारी लेने के लिए मिलने गए कार्यकर्ताओं के स्कूल पहुँचते ही
समय 3:50 pm को स्कूल की छुट्टी करके सभी शिक्षक जाने लगे तभी ABVP कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य जी से बात करने की कोशिश की जिसमे प्राचार्य जी ने कोई ध्यान नही दिया और स्कूल की छुट्टी हो गया है कल आना करके चले गए जब फिर सुबह जब 11:30am को एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य से मिलने गए तब तक प्राचार्य स्कूल से चले गए थे फोन के माध्यम से बात करने की कोशिश किए लेकिन फोन बंद था तब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने स्कूल के सामने धरने पर बैठकर नारेबाजी करने को मजबूर हो गए कुछ देर बाद नायब तहसीलदार मैडम आई कार्यकर्ताओं को शांत कराया ओर उचित कार्यवाही करने की अस्वासन दिया गया है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन और मौखिक रूप से बात को सौंपते हुए मांग किया की ऐसे भ्रष्ट शिक्षक के ऊपर शक्त से शक्त कार्यवाही किया जाए और हमे ऐसे अवैध रूप से पैसा वसूली करने वाले शिक्षक इस विद्यालय में नहीं चाहिए 1सप्ताह के भीतर अगर कोई कार्यवाही नही होती है तो विद्यार्थी परिषद बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होगी जिसकी पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी!
ABVP
इकाई कुई कुकदुर् के कार्यकर्ता
*जिसमे मुख्य रूप से*
छात्र नेता राजेश पनरिया
नगर मंत्री तुलसी यादव
नगर सः मंत्री राहुल बघेल
शिव कुमार धुर्वे. श्री राम नायक
और कार्यकर्ता रहे
No comments:
Post a Comment