DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Tuesday, 15 July 2025, July 15, 2025 WIB
Last Updated 2025-07-16T01:03:38Z

छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने बांग्लादेशी घुसपैठ को आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की

Advertisement

 छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने बांग्लादेशी घुसपैठ को आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए सरकार से कार्रवाई की मांग की 







छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने बांग्लादेशी घुसपैठ सहित क्षेत्रीय विकास से जुड़े चार महत्वपूर्ण मुद्दों को सदन में उठाकर राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ रही बांग्लादेशी घुसपैठ को आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बताया कि एटीएस रिपोर्ट के अनुसार 5000 से अधिक बांग्लादेशियों के प्रदेश में प्रवेश का अनुमान है, जिनमें से 30 घुसपैठियों को चिन्हित कर प्रदेश से बाहर भेजा जा चुका है। इस समस्या के समाधान हेतु सरकार ने टोल फ्री हेल्पलाइन 1800-233-1905 शुरू किया है, ताकि आम नागरिक संदिग्धों की सूचना गुप्त रूप से दे सकें।

सड़क निर्माण के सवाल पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि पंडरिया विधानसभा में 13.50 किमी की 4 सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 29 सड़कों के निर्माण कार्य स्वीकृति स्तर या निर्माणाधीन हैं।

विधायक बोहरा ने मुख्यमंत्री सिलाई मशीन योजना के तहत पंडरिया विधानसभा की महिलाओं को सीमित लाभ मिलने पर चिंता जताई। उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने जानकारी दी कि 1 जनवरी 2024 से 20 जून 2025 के बीच 23 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 6 महिलाओं को अब तक लाभ मिला है और शेष को शीघ्र लाभान्वित किया जाएगा।

सिंगल विंडो सिस्टम पर सवाल करते हुए विधायक बोहरा ने उद्योग स्थापना में सरलता की जानकारी मांगी। मंत्री ने बताया कि एकल खिड़की प्रणाली के तहत 2020-21 से जून 2025 तक 43,831 आवेदनों का निपटारा किया गया है।

पालिका व नगर पंचायतों में कर्मचारियों की कमी पर विधायक बोहरा ने सवाल उठाया। जवाब में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि पंडरिया क्षेत्र की तीन नगरीय निकायों में 11 पद रिक्त हैं और कई पदों पर अतिरिक्त प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है। रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है।

भावना बोहरा ने प्रदेश की सुरक्षा और विकास दोनों पर सरकार को सतर्क व सक्रिय रहने की सलाह दी।

No comments:

Post a Comment