Advertisement
कबीरधाम,,,, अनियंत्रित होकर ट्रक घर मे घुस कर पलट गया
c4 के सूचना मिलने पर पोलमी गए कालर से संपर्क किये तो बताए कि अनियंत्रित होकर ट्रक किसान के घर में घुस कर पलट गया है जिसे देख गांव वाले लोग बहुत आक्रोशित हो रहे थे जिसे पुलिस द्वारा सामंजस्य स्थापित कर चालक व ड्राइवर को 112 में बैठकर वहां से ले जाया गया,, गांव वालों को कोई प्रकार का नुकसान ना करें करके समझाइए देकर कुकदूर थाना मुंशी जी को सुपुर्द किया गया,,,, और
पॉइंट वापस हुआ इस कार्य मे आरक्षक क्रमांक 435 राजू चंद्रवंशी चालक नारद साहू का योगदान रहा है
No comments:
Post a Comment