DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Wednesday, 16 July 2025, July 16, 2025 WIB
Last Updated 2025-07-17T01:11:58Z

सनसनीखेज खबर: घर में अकेली नाबालिग लड़की की हत्या वारदात के बाद गांव में डर का माहौल

Advertisement

 







कबीरधाम जिले के पांडातराई थाना अंतर्गत ग्राम खैरवारकला में नाबालिग लड़की की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घर में अकेली रह रही किशोरी की गला रेतकर हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। मृतका का शव घर के कोठार में पड़ा मिला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे।


पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बताया कि शव की स्थिति और गले पर निशानों से साबर वार कर हत्या किए जाने की आशंका है। फिलहाल हत्या का मामला दर्ज कर हर पहलू से जांच की जा रही है। संदेह के आधार पर दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है, हालांकि अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

गांव में वारदात को लेकर दहशत का माहौल है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा। शव का पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की वजह और हथियार की पुष्टि होने की संभावना है।

कवर्धा: कबीरधाम में नाबालिग की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात के वक्त घर में मृतक युवती अकेली थी. हत्यारे ने घर में रखे लोहे के सब्बल से युवती के गले पर जानलेवा वार किया. सब्बल के वार से युवती की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवती का भाई जब घर लौटा तो बहन को जमीन पर मृत पड़े देखा. वारदात के वक्त मृतक के माता पिता काम पर गए थे.


सब्बल मारकर हत्या: परिवार वालों ने बेटी के साथ गलत किए जाने की आशंका जताई है. कवर्धा एसपी ने मीडिया को बताया कि अभी तक हत्यारे के बारे में कोई भी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पाई है. हत्यारे के तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है. पुलिस ने बताया कि शक के आधार पर पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ की है. फिलहाल किसी को भी पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया है. आगे की जांच जारी है.

वारदात के वक्त लड़की अपने घर में अकेली थी. लड़की का भाई जब 12 बजे के करीब घर लौटा तो बहन को जमीन पर गिरा पड़ा पाया. शुरुआती जांच में हमें ऐसा लग रहा है कि हत्या की वारदात सुबह 10 से 12 बजे की बीच हुई है. हमारी जांच जारी है. पीएम रिपोर्ट का इंतजार है. पीएम रिपोर्ट से बहुत कुछ साफ हो जाएगा. लड़की के गले पर जख्म है. गहरे जख्म होने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात के वक्त लड़की के माता पिता खेत पर काम करने गए थे: धर्मेंद्र सिंह छवाई, पुलिस अधीक्षक, कवर्धा


गांव में पुलिस बल की तैनाती: हत्या की वारदात के बाद गांव में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. पुलिस अबतक हत्या की वजह नहीं तलाश पाई है. हत्यारों का भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है. हत्या की वारदात के बाद गांव में डर का माहौल है.

No comments:

Post a Comment