Advertisement
छत्तीसगढ़ विधानसभा के वर्ष 2024-25 के उत्कृष्ट विधायक के रूप में पंडरिया विधायक भावना बोहरा को सम्मानित किया गया है। मार्च 2025 में विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने उनके नाम की घोषणा की थी। भावना बोहरा ने बजट, मानसून और शीतकालीन सत्रों के दौरान प्रदेश और क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर सक्रियता से चर्चा की और जनता की समस्याओं को सदन में प्रमुखता से उठाया।
16 जुलाई 2025 को विधानसभा परिसर स्थित सेंट्रल हॉल में आयोजित “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” में महामहिम राज्यपाल रमेन डेका ने प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप समेत अनेक मंत्री और विधायक उपस्थित रहे। राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष ने भावना बोहरा की सक्रियता और जनहित कार्यों को प्रेरणादायी बताया।
सम्मान मिलने पर भावना बोहरा ने इसे पंडरिया की जनता का आशीर्वाद बताते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व के साथ-साथ जिम्मेदारी बढ़ाने वाला भी है। वे सदन में जनहित से जुड़े मुद्दों को लगातार उठाने और क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने का भरोसा दिलाया।
आज विधानसभा परिसर स्थित सेंट्रल हॉल के समक्ष आयोजित “उत्कृष्टता अलंकरण समारोह” में छत्तीसगढ़ के महामहिम राज्यपाल श्री Ramen Deka जी द्वारा “उत्कृष्ट विधायक” का सम्मान मिलना मेरे लिए अत्यंत ही गौरव का क्षण है। मुझे अपने जीवन का यह अविस्मर्णीय क्षण की अनुभूती कराने के लिए मैं पंडरिया विधानसभा के मेरे आप सभी परिवारजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करती हूँ।
साथ ही आदरणीय विधानसभा अध्यक्ष Dr Raman Singh जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री Vishnu Deo Sai जी, नेता प्रतिपक्ष श्री Dr. Charan Das Mahant जी,संसदीय कार्य मंत्री श्री Kedar Kashyap जी, कैबिनेट के समस्त मंत्रीगण एवं विधानसभा के सदस्यगणों एवं सभी सम्मानित कार्यकर्ताओं का भी आभार व्यक्त करती हूँ। पंडरिया विधानसभा की उत्कृष्ट जनता के आशीर्वाद,सहयोग एवं मार्गदर्शन से मुझे यह सम्मान मिला है जिसे मैं पंडरिया विधानसभा के प्रत्येक नागरिक एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को समर्पित करती हूँ। एक जनप्रतिनिधि के रूप में यह सम्मान मिलना मेरे लिए जितना गर्व की बात है उतनी ही बड़ी जिम्मेदारी भी है।
यह सम्मान मुझे और भी प्रेरित करेगा अपने दायित्वों को पूरा करने एवं पंडरिया विधानसभा की जनता ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी है उन्हें उनकी आकाँक्षाओं अनुरूप पूरा करने हेतु उर्जा भी प्रदान करेगी। मैं आश्वस्त करती हूँ कि जब भी मुझे अवसर मिलेगा मैं पूरी तत्परता से क्षेत्र एवं प्रदेश से जुड़े मुद्दों, जनहित के विषयों को सदन के समक्ष रखती रहूंगी।
No comments:
Post a Comment