DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Saturday, 11 January 2025, January 11, 2025 WIB
Last Updated 2025-01-11T11:41:04Z

विधायक भावना दीदी द्वारा निरंतर प्रयासों से लगातार करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। आज भावना दीदी के प्रयासों से अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण निधि से कुल 9 विकास कार्यों के लिए 99 लाख 90 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।

Advertisement






पंडरिया विधायक भावना दीदी का प्रयास* 

*पंडरिया विधानसभा की प्रगति और निरंतर विकास* 

पंडरिया विधानसभा में अधोसंरचना विकास, सुगम आवागमन एवं जनता की सुविधाओं के विस्तार हेतु *विधायक भावना दीदी* द्वारा निरंतर प्रयासों से लगातार करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। आज भावना दीदी के प्रयासों से *अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण निधि से कुल 9 विकास कार्यों के लिए 99 लाख 90 हजार रुपए* की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।


इसके तहत *ग्राम अमनिया, अमरपुर, अमलीडीह, उदका, कांदावानी, कांपादाह, कुमार दनिया, एवं गगरिया खम्हरिया में अधोसंरचना विकास तथा सीसी रोड का निर्माण* किया जाएगा। एक जनप्रतिनिधि ऐसा ही होता है जो जनसेवा की भावना के साथ-साथ क्षेत्र की आर्थिक प्रगति, विकास एवं जनसुविधाओं के लिए निस्वार्थ भाव से जनहित के लिए कार्य करता है। इस सौगात के लिए समस्त पंडरिया विधानसभा वासियों को बधाई और *माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी और हमारी पंडरिया विधायक भावना दीदी का आभार व धन्यवाद।*

No comments:

Post a Comment