Advertisement
पंडरिया विधायक भावना दीदी का प्रयास*
*पंडरिया विधानसभा की प्रगति और निरंतर विकास*
पंडरिया विधानसभा में अधोसंरचना विकास, सुगम आवागमन एवं जनता की सुविधाओं के विस्तार हेतु *विधायक भावना दीदी* द्वारा निरंतर प्रयासों से लगातार करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। आज भावना दीदी के प्रयासों से *अधोसंरचना विकास एवं पर्यावरण निधि से कुल 9 विकास कार्यों के लिए 99 लाख 90 हजार रुपए* की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।
इसके तहत *ग्राम अमनिया, अमरपुर, अमलीडीह, उदका, कांदावानी, कांपादाह, कुमार दनिया, एवं गगरिया खम्हरिया में अधोसंरचना विकास तथा सीसी रोड का निर्माण* किया जाएगा। एक जनप्रतिनिधि ऐसा ही होता है जो जनसेवा की भावना के साथ-साथ क्षेत्र की आर्थिक प्रगति, विकास एवं जनसुविधाओं के लिए निस्वार्थ भाव से जनहित के लिए कार्य करता है। इस सौगात के लिए समस्त पंडरिया विधानसभा वासियों को बधाई और *माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी और हमारी पंडरिया विधायक भावना दीदी का आभार व धन्यवाद।*
No comments:
Post a Comment