DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Saturday, 11 January 2025, January 11, 2025 WIB
Last Updated 2025-01-11T09:35:46Z

जिला कबीरधाम में आधुनिक फायरिंग रेंज निर्माण का भूमिपूजन संपन्न फायरिंग रेंज जिले के पुलिस बल को हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार करेगी।

Advertisement

 







जिला कबीरधाम में आधुनिक फायरिंग रेंज निर्माण का भूमिपूजन संपन्न


जिला कबीरधाम के थाना भोरमदेव अंतर्गत ग्राम भालूचुवा में कबीरधाम पुलिस के लिए आधुनिक फायरिंग रेंज के निर्माण कार्य का भूमि पूजन आज दिनांक 11 जनवरी 2025 को विधिवत संपन्न हुआ। इस परियोजना का उद्देश्य जिले के पुलिस बल को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं प्रदान कर उनकी दक्षता और कार्यकुशलता को सुदृढ़ बनाना है।  


पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के कुशल नेतृत्व में परिकल्पित इस परियोजना से पुलिस कर्मियों को विभिन्न प्रकार के हथियारों के संचालन और फायरिंग कौशल में निपुणता प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। इस फायरिंग रेंज में सुरक्षा के सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं ताकि अभ्यास के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।  


भूमि पूजन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, डीएसपी श्री कृष्ण कुमार चंद्राकर, रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह, भोरमदेव थाना प्रभारी श्री अरविंद साहू और जिले के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।  


पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) ने इस अवसर पर कहा, "जिला कबीरधाम में यह फायरिंग रेंज हमारे पुलिस बल की क्षमता और तत्परता बढ़ाने में मील का पत्थर साबित होगी। यह न केवल हमारे बल को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान करेगी, बल्कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी।"  


इस आयोजन में स्थानीय ग्रामीणजनों ने भी भाग लिया, जिससे पुलिस और समाज के बीच मजबूत समन्वय और विश्वास का संदेश मिला।  

इस परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर पुलिस बल के उपयोग के लिए समर्पित किया जाएगा। यह फायरिंग रेंज जिले के पुलिस बल को हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार करेगी।

No comments:

Post a Comment