DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Thursday, 23 January 2025, January 23, 2025 WIB
Last Updated 2025-01-23T13:33:25Z

पंडरिया थाना से बड़ी खबर नाबालिकों के विरुद्ध अपराध घटित करने वालों पर कबीरधाम पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Advertisement






नाबालिकों के विरुद्ध अपराध घटित करने वालों पर कबीरधाम पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई


दिनांक 28/12/24 को थाना पंडरिया में एक प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी नाबालिक बेटी का अपहरण कर लिया गया है। घटना की सूचना मिलते ही थाना पंडरिया में अपराध क्रमांक 418/24 धारा 137(2) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया और तत्काल विवेचना शुरू की गई।  


पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (भा.पु.से) ने इस मामले का संज्ञान लिया और थाना प्रभारी श्री नितिन तिवारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की। इस टीम का मुख्य उद्देश्य पीड़िता का शीघ्र पता लगाना था। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह के दिशा-निर्देशों में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल और श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन में, और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंडरिया श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना पंडरिया की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम को पुणे, महाराष्ट्र रवाना किया।  


पुणे पहुंचकर पुलिस टीम ने नाबालिक पीड़िता को बरामद किया। पीड़िता से पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी रामकुमार यादव (पिता: धर्मेंद्र यादव, उम्र 18 वर्ष, निवासी किशुनगढ़, थाना पंडरिया) ने नाबालिक का अपहरण कर उसे जबरन संबंध बनाने की कोशिश की थी। आरोपी के खिलाफ धारा 137(2)87, 64(2) (एम) 65(1) BNS और 4(2), 6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।  


नाबालिक को बरामद करने में ASI महेश वर्मा और आरक्षक राजाराम जायसवाल का विशेष योगदान रहा।  


कबीरधाम पुलिस ने इस कार्रवाई से यह संदेश दिया है कि वह नाबालिकों के खिलाफ अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और ऐसे अपराधियों को कड़ी सजा दिलवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

No comments:

Post a Comment