DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Thursday, 23 January 2025, January 23, 2025 WIB
Last Updated 2025-01-24T01:52:29Z

जिला कबीरधाम यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का सम्मान

Advertisement

 







कवर्धा: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस अधीक्षक *श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS)* के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक *पुष्पेंद्र बघेल* एवं *पंकज पटेल* के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक *कृष्ण कुमार चंद्राकर* और यातायात प्रभारी *प्रवीण खलखो* के नेतृत्व में यातायात नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों का सम्मान किया गया।  


इस दौरान हेलमेट पहनने और सीट बेल्ट का उपयोग करने वाले जिम्मेदार वाहन चालकों को चॉकलेट और गुलदस्ता देकर प्रोत्साहित किया गया। पुलिस अधिकारियों ने चालकों को बधाई देते हुए कहा कि उनका यह अनुशासन न केवल उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है बल्कि समाज में भी एक सकारात्मक संदेश देता है।  


यातायात प्रभारी *प्रवीण खलखो* ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत महत्वपूर्ण है। हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा उपकरण जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।  


उप पुलिस अधीक्षक *कृष्ण कुमार चंद्राकर* ने जनता से अपील की कि वे हमेशा यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। पुलिस का यह प्रयास सड़क पर जिम्मेदारी और सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया, जिसे जनता ने सराहा।

No comments:

Post a Comment