DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Saturday, 25 January 2025, January 25, 2025 WIB
Last Updated 2025-01-26T05:37:02Z

पंडरिया पालिका अध्यक्ष की रेस में सैंडल वाली मैडम के अलावा टंडन परिवार भी शामिल

Advertisement

 पंडरिया पालिका अध्यक्ष की रेस में सैंडल वाली मैडम के अलावा टंडन परिवार भी शामिल







कवर्धा , नगरीय निकाय चुनाव की बिगुल बजने के बाद पार्टियां अपने उम्मीदवार की तलाश में हैं। पहली बार नगर पालिका बनी पंडरिया में भारतीय जनता पार्टी को अध्यक्ष की तलाश शुरू है । पार्टी पार्षदों की सूची देर रात जारी कर दिया है वहीं अध्यक्ष के लिए खींचतान जारी है। पंडरिया में पर्यवेक्षक के सामने बहुत से दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश किए थे जिसमें से कुछ लोगों को पार्षद की टिकट देकर उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है। अनुसूचित जाति (महिला) वर्ग के लिए आरक्षित होने के कारण अब टंडन और कुर्रे परिवार को ही टिकट मिलने का आसार दिखाई दे रहा है और ये लोगों में चर्चा का विषय भी बना हुआ है ।



टंडन या कुर्रे परिवार को मिल सकता है टिकट 


पंडरिया पालिका चुनाव में टंडन परिवार से दो दावेदार हैं । एक पदम राज टंडन और दूसरा श्याम टंडन की परिवार से । पदम राज टंडन के परिवार कुछ वर्ष पूर्व पंडरिया नगर के बहुचर्चित एक हत्या कांड में शामिल होने के कारण जेल भी जाना पड़ा था और पदम राज टंडन, उनके पिता स्व . झंगलू टंडन को दस साल का कारावास भी हुआ था। कुर्रे परिवार से मंजूला कुर्रे पति स्वर्गीय श्याम बिहारी कुर्रे 2006- 2009नगर पंचायत पंडरिया के अध्यक्ष रह चुकी हैं। मंजुला कुर्रे अपने कार्यकाल के दौरान काफी चर्चा में रही। उन्होंने कुछ विवाद के चलते मुख्य नगर पालिका अधिकारी ठाकुर भोला सिंह को मारने सैंडल लेकर दौड़ी थी जिससे पार्टी और परिवार की छवि छुमिल हुआ था। मंजुला कुर्रे 14 वर्ष तक सामाजिक गतिविधियों से बाहर था । उनके पति स्वर्गीय श्याम बिहारी कुर्रे एक शासकीय सेवक थे जिनके ऊपर नौकरी लगाने के लिए बेरोजगारों से ठगी का मामला भी सामने आया था । इन दोनों दावेदारों की चर्चा नगर में जोरो से है । वही इन्दू बंजारे पति चंद्रकांत बंजारे की ससुर स्वर्गीय धरम बंजारे के स्वर्गवास होने के बाद पार्टी के गतिविधि से दुरी बनाऐ रहे । श्याम टंडन का परिवार शुरू से ही लोगो के साथ मिलजुल कार्य करते है और पार्टी द्वारा दिए गए जिम्मेदारी को निष्ठा पूर्व निर्वहन करते है।

No comments:

Post a Comment