DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Saturday, 25 January 2025, January 25, 2025 WIB
Last Updated 2025-01-26T01:44:10Z

गणतंत्र दिवस के अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में संचालित

Advertisement






गणतंत्र दिवस के अवसर पर कबीरधाम पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में नक्सल प्रभावित क्षेत्र में संचालित अस्थायी स्कूल के बच्चों के लिए मिष्ठान भिजवाया गया। यह मिष्ठान वहां पढ़ा रहे शिक्षकों के माध्यम से बच्चों तक पहुंचाया गया। यह पहल बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व समझाने और उनके उज्ज्वल भविष्य के प्रति पुलिस प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाने के उद्देश्य से की गई।  


श्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए गौरव का दिन है, और इस अवसर पर बच्चों को प्रोत्साहित करना आवश्यक है। अस्थायी स्कूलों के माध्यम से बच्चों को न केवल शिक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और राष्ट्रप्रेम की भावना को भी विकसित किया जा रहा है।  


कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल, श्री पंकज पटेल, निरीक्षक श्री संग्राम सिंह और श्री वीरेंद्र तरान भी उपस्थित रहे। उन्होंने शिक्षकों से बातचीत कर बच्चों के प्रयासों और शिक्षा में उनकी रुचि के बारे में जानकारी ली।  


कबीरधाम जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस द्वारा संचालित अस्थायी स्कूल शिक्षा के माध्यम से सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी का बोध कराने का यह प्रयास समाज में शांति और प्रगति की दिशा में एक मजबूत कदम है।  


गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर कबीरधाम पुलिस ने यह संदेश दिया कि शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे इन बच्चों को नक्सलवाद के प्रभाव से दूर रखा जा सकता है और उनके जीवन में नई रोशनी लाई जा सकती है।  


**कबीरधाम पुलिस**

No comments:

Post a Comment