Advertisement
कबीरधामः नल तो लगे, लेकिन पानी नहीं ! कवर्धा का एक ऐसा गांव जहां आज भी प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर हैं ग्रामीण
कवर्धा जिले के पंडरिया विकासखंड के दिवानपटपर गांव के बैगा आदिवासी आज भी पानी के लिए प्राकृतिक स्रोतों पर निर्भर हैं। गांव में नल और पाइपलाइन तो लगाई गई, लेकिन पानी एक बूंद भी नहीं पहुंचा। हालात ऐसे हैं कि ग्रामीणों, खासकर महिलाओं को रोज कई किलोमीटर दूर जंगलों और पहाड़ियों से पानी लाना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पानी के सपने तो दिखाए गए, लेकिन हकीकत में उनकी परेशानी जस की तस बनी हुई है
No comments:
Post a Comment