Advertisement
जिला कबीरधाम ब्लाक पंडरिया तहसील कुकदुर के अंतर्गत ग्राम कोदवा गोडान के जंगल से भटकता हुआ हिरण का बच्चा ग्रामीण के घर घुसा
कोदवा गोडान के जंगल से एक हिरण का बच्चा झुण्ड से बिछड़ कर गांव मे बस्ती अंदर एक ग्रामीण के घर घुस गया, जिसे दिखने के लिए ग्रामीणों की भिड़ लग गई, इसी बिच वन विभाग को सूचित कर कुछ ग्रामीणों की मदद से हिरन के बच्चे को पकड़कर ट्रेक्टर मे भरकर वन विभाग के कैद मे रखा गया जहा कागज़ी कार्यवाही प्रशासन द्वारा करके उसे जंगल मे छोड़ दिया जाएगा
No comments:
Post a Comment