DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Sunday, 2 March 2025, March 02, 2025 WIB
Last Updated 2025-03-03T02:35:12Z

पंडरिया विधायक भावना बोहरा शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई कुकदूर के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप सम्मिलित हुई

Advertisement






पंडरिया विधायक भावना बोहरा कबीरधाम जिला सदस्य क्षेत्र क्रमांक 1 दीपा पप्पू धुर्वे, शासकीय नवीन महाविद्यालय, कुई कुकदूर के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि सम्मिलित हुई और माँ सरस्वती जी की पूजा एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

शासकीय नवीन महाविघालय


वार्षिक उत्सव


कुई-कुकदुर


आमंत्रण


मान्यवर,


अत्यंत हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई-कुकदुर में वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 02.03.2025 को रखा गया है।


इस अवसर पर आपकी उपस्थिति महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रार्थनीय है।


सम्माननीय अतिथिगण


मुख्य अतिथि


माननीया श्रीमती भावना बोहरा जी


विधायक विधानसभा पंडरिया क्षेत्र क्र. 71


अध्यक्षता


मान. श्रीमती दीपा धुर्वे जी (सदस्य जिला पंचायत क्षेत्र क्र. 01, जिला कबीरधाम)


विशिष्ट अतिथि


मान. श्री उत्तम मसकोले जी (वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा)


मान. श्री कृष्णा कुंभकार जी (वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा)


मान. श्री संजय जैन जी (वरिष्ठ कार्यकर्ता भाजपा)


मान. श्री रतिराम भट्ट जी (पूर्व अध्यक्ष भाजपा मंडल कुई-कुकदुर)


मान. श्री बसंत वाटिया जी (अध्यक्ष भाजपा मंडल कुई-कुकदुर)


मान. श्री दीपक सलूजा जी (उपाध्यक्ष भाजपा मंडल कुई-कुकदुर)


(अध्यक्ष जन भागीदारी समिति शास. नवीन महाविद्यालय कुई-कुकदुर)


मान. श्री संतोष श्रीवास जी (महामंत्री भाजपा मंडल कुई-कुकटुर)


मान. श्री विजय मरकाम जी (उपाध्यक्ष भाजपा मंडल कुई-कुकदुर)


मान. श्री दशरथ कुंभकार जी (अध्यथ भाजयुमो मंडल कुई-कुकदुर)


मान. श्री धनंजय लहरे जी (सरपंच ग्राम पंचायत कुई)


मान. श्रीमती राधाबाई पुसाम जी (सरपंच ग्राम पंचायत कुकदुर)


मान. श्री अभय मरावी जी (सरपंच ग्राम पंचायत लोखान)


कार्यक्रम


दिनांक - 02.03.2025, दिन - रविवार


स्थान - शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई-कुकदुर समय - दोपहर 12.00 बजे से प्रा

रंभ


जन भागीदारी समिति शासकीय नवीन महाविद्यालय कुई-कुकदुर


इस अवसर पर विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी और बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए उनका अभिवादन किया।


बच्चों को संबोधित कर जीवन में सफल व्यक्ति बनने एवं अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास व परिश्रम करने की बात कही। कार्यक्रम के आयोजन हेतु विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों एवं सभी सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं।


No comments:

Post a Comment