DHANNU THEMES PRO

lisensi

Ravi News
Sunday, 25 May 2025, May 25, 2025 WIB
Last Updated 2025-05-25T07:34:43Z

पंडरिया से बिलासपुर जा रही तिवारी ट्रैवल की बस किशुनगढ़ के पास बस पलटी हो गई हादसे में 12 से 15 लोग घायल

Advertisement

 







बस हादसा--पंडरिया से बिलासपुर जा रही तिवारी ट्रैवल की बस किशुनगढ़ के पास बस पलटी हो गई हादसे में 12 से 15 लोग घायल और घायल व्यक्तियों को ग्रामीणों और 102 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया


कोरबा से कवर्धा आ रही तिवारी बस रविवार को किशुनगढ़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में लगभग 50 से 55 यात्री सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में 15 से 20 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया पहुँचाया गया, जहाँ उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

प्रशासन द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किए जाने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment