Advertisement
कुकदुर थाना क्षेत्र के छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित ग्राम तेलिया पानी धोबे में ग्रामीणों ने 12 भैंस से भरे ट्रक को पकड़ा जानकारी के अनुसार 22 एवं 23 मई के दरमियानी रात लगभग 2:00 बजे करीब तेलिया पानी धोबे के ग्रामीण एक दिन पूर्व अपनी चोरी हुई बकरीओ को खोज रहे थे उसी समय में यह गाड़ी भैंस से लदी गाड़ी गुजर रही थी भैंस वाले सोच कि यह हमारी पीछा कर रहे हैं इसलिए गाड़ी को वहीं तेलिया पानी धोबे में छोड़कर के आरोपी फरार हो गए जिसकी सूचना ग्रामीणों ने कुकदूर थाने को दी थाने में दी थाना द्वारा जाकर के भैस से भरी ट्रक को जप्त कर कुकदुर थाने में ले आए हैं फिर हाल कार्रवाई चल रही है आरोपियों की तलास जारी है
कुछ लोगों ने यह भी बताया कि बजाज थाने वाले बता रहे थे कि यह गाड़ी पूर्व में भी एक दो बार पकडा चुकी है जिसमें बजाग के पास सलवार ग्राम के कुछ लोग इस तरह के धंधा करते हैं।
विदित होकर पूर्व में भी कुकदुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भैंस पकड़े गई थी जिसको यहीं पर ग्रामीणों को बांट दी गई थी आज भी वह भैंस ग्रामीणों के पास है कुछ राजनीतिक लोगों ने आपस में भैंस को बांट लिया था ।
12 नग भैस
यह गाड़ी पोलमी बैरियर से बचने के लिए कुकदुर -पुटपुटा- डोकरी घटिया-ढोल ढोली- भाकुर-छींदीडीह होते हुए तेलियापानी धोवे से मध्य प्रदेश में प्रवेश करने वाली थी कि ग्रामीणो ने पकड लिया
No comments:
Post a Comment